मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Israel Hamas Ceasefire : युद्ध-विराम के बाद पैतृक स्थान लौट रहे फलस्तीनी, हर ओर तबाही का मंजर  

09:26 PM Jan 21, 2025 IST
(गाजा पट्टी), 21 जनवरी (एपी)
Advertisement

इजराइल और हमास के बीच 15 महीने से अधिक समय से जारी युद्ध पर विराम लगने के बाद फलस्तीनी अपने पैतृक स्थानों की ओर लौट रहे हैं जहां उनका सामना बर्बादी के भयानक मंजर से हो रहा है। खंडहर में तब्दील इमारतों से शहर 'भुतहा' नजर आ रहे हैं। भूमध्य सागर के तट पर छोटे से इलाके में सीमित गाजा शरणार्थी शिविर शहरों में बंटा हुआ है।

एसोसिएटेड प्रेस द्वारा ड्रोन से ली गई तस्वीरों में जहां तक ​​नजर जाती है वहां तक ​​मलबे के ढेर दिखाई देते हैं। यह मंजर इजराइल और हमास के बीच चले सबसे लंबे और सबसे घातक युद्ध के रक्तरंजित इतिहास का गवाह है। रफह के रहने वाले 38 वर्षीय हुसैन बरकत मलबे की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, ‘‘जैसा कि आप देख सकते हैं, यह एक भुतहा शहर में तब्दील हो गया है।

Advertisement

कुछ भी नहीं बचा है।'' बरकत का घर भी हमले में तबाह हो गया है। आलोचकों का कहना है कि इजराइल ने गाजा में जीवन के ताने-बाने को नष्ट करने के लिए भीषण अभियान चलाया है और इन आरोपों पर दो अंतरराष्ट्रीय अदालतों में विचार किया जा रहा है।

इजराइल पर लगाए गए इन आरोपों में जनसंहार के आरोप भी शामिल हैं। इजराइल ने इन आरोपों का खंडन किया है। इजराइल की दलील है कि उसकी सेना घने शहरी इलाकों में एक जटिल लड़ाई लड़ रही है और वह नागरिकों और उनके बुनियादी ढांचे को अनुचित नुकसान पहुंचाने से बचने की कोशिश करती है। सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि वास्तविकता जटिल है।

ब्रिटिश थिंकटैंक ‘रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट' में सैन्य विज्ञान निदेशक मैथ्यू सैविल ने कहा, ‘‘शहरी वातावरण में इस अवधि (एक वर्ष से अधिक) तक चले अभियान में जहां आपका प्रतिद्वंद्वी छिपा हुआ है, आपको अधिक क्षति होने की आशंका होती है।'' सैविल ने कहा कि इजरायल के अभियान की प्रकृति के बारे में व्यापक निष्कर्ष निकालना कठिन है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsGazaHindi NewsIsrael Hamas ceasefireIsraeli Armylatest newsPalestinianred crossदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज