मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Israel-Hamas Ceasefire : इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने हमास के साथ सीजफायर पर दी मंजूरी, खत्म होगी जंग

08:41 PM Jan 17, 2025 IST

यरूशलम, 17 जनवरी (एपी)

Advertisement

इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने शुक्रवार को युद्ध विराम समझौते पर मुहर लगाने की सिफारिश की और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की कि एक समझौता हो गया है। इससे गाजा में हमास के साथ 15 महीने से जारी युद्ध थम जायेगा और चरमपंथियों द्वारा बंधक बनाए गए कई लोगों को रिहा कर दिया जाएगा।

मध्यस्थ कतर और अमेरिका ने बुधवार को युद्ध विराम की घोषणा की थी, लेकिन यह समझौता एक दिन से अधिक समय तक अधर में लटका रहा, क्योंकि नेतन्याहू ने कहा था कि अंतिम समय में कुछ अड़चनें आईं, जिसके लिए उन्होंने हमास को जिम्मेदार ठहराया था। विद्रोहियों ने कहा कि वे इस समझौते को लेकर ‘‘प्रतिबद्ध'' हैं जबकि गाजा के निवासी और बंधकों के परिवार उत्सुकता से इस बात का इंतजार कर रहे थे कि यह समझौता साकार होगा या नहीं।

Advertisement

अब यह समझौता पूर्ण कैबिनेट की मुहर के लिए उसके पास जाएगा। उम्मीद है कि वह युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे देंगे, जो रविवार से लागू हो सकता है। हालांकि नेतन्याहू के दक्षिणपंथी गठबंधन सहयोगियों की ओर से इसका कड़ा विरोध हो रहा है। हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था।

इसके बाद इजराइल ने जवाबी हमले किए, जिसमें फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 46,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए थे, गाजा की अनुमानित 90 फीसदी आबादी विस्थापित हो गई थी और क्षेत्र में गंभीर मानवीय संकट पैदा हो गया था। नवंबर 2023 में एक हफ्ते के संघर्ष-विराम के दौरान गाजा से 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया गया था।

नेतन्याहू ने एक विशेष कार्यबल को गाजा से लौटने वाले बंधकों को साथ में लाने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया और कहा कि उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है कि समझौता हो गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यदि समझौता पारित हो जाता है तो रविवार को युद्धविराम समझौता लागू हो सकता है। बुधवार को घोषित समझौते के तहत, इजराइल की ओर से अगले छह हफ्तों में सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा।

समझौते के मुताबिक, इजराइली सेनाएं कई क्षेत्रों से पीछे हट जाएंगी, विस्थापित लोगों को अपने घरों में लौटने की अनुमति होगी और मानवीय सहायता बढ़ाई जाएगी। मिस्र के एक अधिकारी और हमास के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि अंतिम समय में विवाद समझौते के पहले चरण के दौरान इजराइली जेलों से रिहा किए जाने वाले फलस्तीनी कैदियों की सूची को लेकर था, लेकिन अब ये मुद्दे सुलझ गए हैं।

Advertisement
Tags :
benjamin netanyahuHindi NewsIsrael Hamas ceasefireIsrael Hamas warIsrael Newsइस्राइल समाचारइस्राइल हमास युद्धविरामइस्राइल-हमास युद्धबेंजामिन नेतान्याहूहिंदी समाचार