For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Israel Hamas ceasefire: इस्राइल, हमास कैदियों एवं बंधकों की नयी अदला-बदली पर सहमत

10:17 AM Feb 26, 2025 IST
israel hamas ceasefire  इस्राइल  हमास कैदियों एवं बंधकों की नयी अदला बदली पर सहमत
इस्राइल में हिजबुल्लाह और इस्राइली बलों के बीच चल रही शत्रुता के बीच शरण लिए लोग। रॉयटर्स
Advertisement

यरुशलम, 26 फरवरी (एपी)

Advertisement

Israel Hamas ceasefire: इस्राइल और हमास के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि वे सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले मृत बंधकों के शवों के आदान-प्रदान के संबंध में एक समझौते पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही इस्राइल और हमास के बीच नाजुक युद्धविराम के कम से कम कुछ और दिनों तक बरकरार रहने की संभावना है।

इस्राइल शनिवार से 600 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई में देरी कर रहा है। उसका कहना है कि हमास ने रिहाई के दौरान बंधकों के साथ क्रूर व्यवहार किया। चरमपंथी समूह ने कहा है कि कैदियों की रिहाई में देरी उनके युद्धविराम का ‘‘गंभीर उल्लंघन'' है और जब तक कैदियों को रिहा नहीं किया जाता तब तक दूसरे चरण की बातचीत संभव नहीं है।

Advertisement

इस गतिरोध के कारण युद्धविराम के असफल होने का खतरा मंडराने लगा था। युद्ध विराम समझौते के छह सप्ताह के पहले चरण की अवधि इस सप्ताहांत समाप्त होनी है लेकिन मंगलवार देर रात हमास ने कहा कि समूह के एक शीर्ष राजनीतिक अधिकारी खलील अल-हय्या की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने काहिरा की यात्रा के दौरान विवाद को हल करने के लिए एक समझौता किया था।

इस सफलता से चार और बंधकों के शवों और युद्धविराम के तहत रिहा किए जाने वाले सैकड़ों अतिरिक्त कैदियों की वापसी का रास्ता साफ हो गया है। बयान में कहा गया है कि पहले रिहा किए जाने वाले कैदियों को ‘‘इस्राइली बंदियों के शवों को सौंपे जाने के साथ ही रिहा किया जाएगा'' और साथ ही फलस्तीनी कैदियों के एक नए समूह की रिहाई भी होगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement