For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Israel Hamas ceasefire: इस्राइल व हमास दूसरी बार कैदियों और बंधकों की अदला-बदली के लिए तैयार

02:12 PM Jan 25, 2025 IST
israel hamas ceasefire  इस्राइल व हमास दूसरी बार कैदियों और बंधकों की अदला बदली के लिए तैयार
हमास आतंकवादियों द्वारा 7 अक्टूबर, 2023 के घातक हमले के बाद से गाजा में बंधक बनाए गए बंधकों को युद्धविराम और हमास के बीच बंधकों-कैदियों की अदला-बदली के समझौते के तहत रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) के सदस्यों को सौंपने से पहले फिलिस्तीनी इकट्ठा हुए। रॉयटर्स
Advertisement

दीर अल-बालाह (गाजा पट्टी), 25 जनवरी (एपी)

Advertisement

Israel Hamas ceasefire: गाजा पट्टी में पिछले सप्ताहांत से प्रभावी हुए संघर्ष विराम के तहत इस्राइल और हमास शनिवार को दूसरी बार फलस्तीनी कैदियों और बंधकों की अदला-बदली कर सकते हैं।

इस संघर्ष विराम का उद्देश्य इस्राइल और चरमपंथी समूह के बीच शुरू हुए अब तक के सबसे घातक और विनाशकारी युद्ध को समाप्त करना है।

Advertisement

नाजुक प्रकृति का यह समझौता अब तक कायम है जिससे हवाई हमले रुक गए हैं और छोटे तटीय क्षेत्र में निर्बाध तरीके से सहायता पहुंच रही है।

पिछले रविवार को संघर्ष विराम प्रभावी होने के पहले दिन 90 फलस्तीनी कैदियों के बदले में तीन बंधकों को रिहा किया गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार को 200 कैदियों के बदले में चार बंधकों को रिहा किया जा सकता है।

जिन कैदियों को रिहा किया जा सकता है उनमें 120 ऐसे हैं, जो इस्राइलियों पर घातक हमलों के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement