मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Israel Hamas Ceasefire : गाजा से रिहा किए गए 3 बंधकों को रेड क्रॉस को गया सौंपा, युद्ध-विराम लागू होने के कुछ घंटों बाद की गई घोषणा

10:06 PM Jan 19, 2025 IST

अल बलाह (गाजा पट्टी), 19 जनवरी (एपी)

Advertisement

Israel Hamas ceasefire : इजराइली सेना ने रविवार को कहा कि गाजा से रिहा किए गए पहले तीन बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है। उन्हें इजराइली सेना के शिविर की ओर लाया जा रहा है।

इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम लागू होने के कुछ घंटों बाद यह घोषणा की गई। कतर से संचालित मीडिया संस्थान ‘अल जजीरा' के फुटेज में रिहा किए गए बंधकों को ले जाते हुए देखा गया है। उनके चारों तरफ बड़ी भीड़ थी, जिनमें से कई लोगों ने अपने फोन पकड़ रखे थे और वीडियो बना रहे थे।

Advertisement

वाहनों के साथ हथियारबंद लोग थे, जिन्होंने हरे रंग की हमास की हेडबैंड पहन रखी थी और वे हजारों की संख्या में पहुंची अनियंत्रित भीड़ से कारों की रक्षा करने के लिए मशक्कत कर रहे थे। इस बीच, तेल अवीव में बड़ी स्क्रीन पर समाचार देखने के लिए एकत्र हुए हजारों लोग खुशी से झूम उठे।

इस समझौते से शुरुआती छह सप्ताह का युद्ध विराम शुरू हुआ है। इससे अन्य बंधकों की रिहाई और 15 महीने से जारी युद्ध के अंत की संभावना बढ़ गई है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsGazaHindi NewsIsrael Hamas ceasefireIsraeli Armylatest newsred crossदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज