For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ताइवान निर्मित हर पेजर में इस्राइल ने लगवाया था तीन ग्राम विस्फोटक !

07:59 AM Sep 19, 2024 IST
ताइवान निर्मित हर पेजर में इस्राइल ने लगवाया था तीन ग्राम विस्फोटक
फोटो -राॅयटर्स
Advertisement
बेरूत, 18 सितंबर (एजेंसी)
लेबनान में ‘पेजर अटैक’ को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है। सूत्रों के मुताबिक महीनों पहले लेबनानी समूह हिजबुल्ला द्वारा ऑर्डर किए गए 5000 ताइवान निर्मित पेजर के अंदर इस्राइल ने विस्फोटक लगवाए थे। गौर हो कि लेबनान भर में हजारों पेजर विस्फोट हुए, जिसमें बारह लोग मारे गए और समूह के लड़ाकों और बेरूत में ईरान के दूत सहित लगभग 3,000 घायल हो गए।
सूत्र ने बताया कि नए पेजर में तीन ग्राम तक विस्फोटक छिपा हुआ था और महीनों तक हिजबुल्ला को इसका पता ही नहीं चला। ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने इस्राइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है, जबकि इस्राइली सेना ने विस्फोटों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि साजिश कई महीनों से रची जा रही थी। हिजबुल्ला के लड़ाके इस्राइली लोकेशन-ट्रैकिंग से बचने के प्रयास में संचार के कम तकनीक वाले साधन के रूप में पेजर का उपयोग कर रहे हैं। सूत्र ने कहा, ‘डिवाइस के अंदर ऐसी विस्फोटक सामग्री लगाई गयी जो एक कोड मिलते ही फट पड़े।’
सूत्र ने कहा कि जब कोडित संदेश पहुंचा तो विस्फोटक सक्रिय हो गया और 3,000 पेजर फट गए।  हिज्बुल्ला के संचार नेटवर्क को निशाना बनाने के इरादे से संभवत: इस्राइल द्वारा किए गए हमले के तहत लेबनान और सीरिया में जिन पेजर में विस्फोट हुए, उन्हें हंगरी की एक कंपनी ने बनाया था। ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो ने कहा कि बुडापेस्ट की एक अन्य कंपनी ने इन पेजर का निर्माण किया है, जिसे उसने पेजर पर अपने अधिकृत ब्रांड के इस्तेमाल का अधिकार दिया था। उधर, विशेषज्ञों का मानना है कि इन पेजर में आपूर्ति से पहले ही विस्फोटक सामग्री डाली गई थी। मध्य पूर्व में अमेरिकी सरकार के पूर्व उप राष्ट्रीय खुफिया अधिकारी जोनाथन पैनिकॉफ़ ने कहा, ‘यह हिजबुल्ला की दशकों में सबसे बड़ी काउंटर इंटेलिजेंस विफलता है।’

अब वॉकी-टॉकी में धमाके : जनाजे में शामिल नौ की मौत, 300 घायल

पेजर हमले में मारे गए चरमपंथी संगठन हिज्बुल्ला के तीन सदस्यों और एक बच्चे के जनाजे में जा रहे कुछ लोग भी विस्फोट की चपेट में आए। बताया गया कि इस बार धमाका वॉकी-टॉकी में हुआ। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि विस्फोट के दौर में नौ लोग मारे गए और 300 घायल  हो गए।
Advertisement
Advertisement
Advertisement