For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Israel-Lebanon: इस्राइल ने लेबनान पर किए हवाई हमले, हिजबुल्ला ने इस्राइल पर दागे ड्रोन

11:45 AM Aug 25, 2024 IST
israel lebanon  इस्राइल ने लेबनान पर किए हवाई हमले  हिजबुल्ला ने इस्राइल पर दागे ड्रोन
हिज़्बुल्लाह और इज़रायली सेनाओं के बीच सीमा पार से चल रही शत्रुता के बीच, दक्षिणी लेबनानी शहर खियाम से धुआँ उठ रहा है, जैसा कि 25 अगस्त, 2024 को इज़रायल की सीमा के पास मरजायौन से लिया गया चित्र है। रॉयटर्स
Advertisement

यरूशलम, 25 अगस्त (एपी)

Advertisement

Israel-Lebanon: इस्राइली सेना ने शिया मिलिशिया हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर रविवार तड़के लेबनान में हवाई हमले किए और कहा कि चरमपंथी समूह द्वारा 'इस्राइली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी करने' के मद्देनजर ये हमले किए किए। इसके कुछ ही देर बाद हिजबुल्ला ने रविवार सुबह घोषणा की कि उसने बेरूत में उसके एक कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन दागकर इस्राइल पर हमला किया है।

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि वह और उनके रक्षा मंत्री योआव गैलेंट तेल अवीव में सैन्य मुख्यालय से इस अभियान का प्रबंधन कर रहे थे। गैलेंट ने 'घरेलू मोर्चे पर विशेष स्थिति' की घोषणा की। इन हमलों के कारण क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर युद्ध छिड़ने का खतरा बढ़ गया है और इससे गाजा में युद्ध विराम समझौते के प्रयास विफल हो सकते हैं।

Advertisement

इस्राइली सेना ने एक बयान जारी कर हिजबुल्ला द्वारा 'इस्राइली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी किए जाने' का दावा किया। इस्राइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, 'इन खतरों से बचने के लिए (इस्राइली सेना द्वारा) आत्मरक्षा में लेबनान में उन आतंककवादी ठिकानों पर हमला किया जा रहा है, जहां से हिजबुल्ला इस्राइल के आम नागरिकों पर हमले करने की साजिश रच रहा था।'

हगारी ने सचेत किया कि हिजबुल्ला इस्राइल में 'जल्द ही रॉकेट और संभवतः मिसाइल' एवं ड्रोन दागेगा। इसके तुरंत बाद ही उत्तरी इस्राइल में सायरन बजने लगे। इस बीच, हिजबुल्ला ने कहा कि उसने 'एक अहम इस्राइली सैन्य स्थल को निशाना बनाकर हमला किया है और इस स्थल के संबंध में बाद में जानकारी दी जाएगी' तथा साथ ही 'दुश्मन के कई स्थलों एवं बैरकों और ‘आयरन डोम' मंचों को भी निशाना बनाया गया।'

फौद शुकूर की हत्या के जवाब में किए हमले

उसने कहा कि ये हमले पिछले महीने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हुए हमले में समूह के शीर्ष कमांडर फौद शुकूर की हत्या के जवाब में किए गए। इससे पहले, इस्राइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले किए जाने की घोषणा करते हुए कहा था कि चरमपंथी समूह, इस्राइल पर हमले की तैयारी कर रहा है। लेबनानी मीडिया ने देश के दक्षिणी भाग में हमलों की खबर दी, लेकिन इनके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।

उड़ानें हुई प्रभावित

सोशल मीडिया पर उपलब्ध कुछ वीडियो में दक्षिणी लेबनान में हमले होते दिखाई दिए। लेबनान में इस्राइली हवाई हमलों के बाद तेल अवीव के बाहर स्थित इस्राइल के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली उड़ानों का मार्ग रविवार को परिवर्तित कर दिया गया तथा अन्य विमानों के उड़ान भरने में देरी हुई। इस्राइली मीडिया ने इस्राइली हवाई अड्डा प्राधिकरण के हवाले से यह खबर दी।

इस्राइल पर व्यापक पैमाने पर हमला करने की तैयारी

उड़ानों के आवागमन पर नजर रखने वाले ‘फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा' से पता चला कि इस घोषणा के बाद ‘ईएल एआई' की कम से कम दो उड़ानें दक्षिण की ओर मुड़ गईं और उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया। हगारी ने अपने बयान में कहा, 'हम देख सकते हैं कि हिजबुल्ला लेबनानी नागरिकों को खतरे में डालते हुए इस्राइल पर व्यापक पैमाने पर हमला करने की तैयारी कर रहा है।'

गाजा पट्टी में जारी इस्राइल-हमास युद्ध क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकता है

हगारी ने इस खुफिया जानकारी के बारे में कोई और विवरण नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'जिन क्षेत्रों में हिजबुल्ला सक्रिय है, हम उन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सचेत करते हैं कि वे अपनी सुरक्षा के लिए वहां से तुरंत चले जाएं।'

इस्राइली हमले में हिजबुल्ला के एक शीर्ष कमांडर की मौत और ईरान में संदिग्ध इस्राइली हमले में हमास नेता इस्माइल हनिया की मौत के बाद से यह आशंका प्रबल हो गई है कि गाजा पट्टी में जारी इस्राइल-हमास युद्ध क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकता है।

हिजबुल्ला हमास से कहीं अधिक शक्तिशाली

ये हमले ऐसे समय में किए गए हैं जब मिस्र हमास के खिलाफ इस्राइल के युद्ध को समाप्त करने के लिए नए दौर की वार्ता की मेजबानी कर रहा है। हिजबुल्ला ने कहा है कि युद्ध विराम समझौता होने पर वह युद्ध रोक देगा। हमास द्वारा सात अक्टूबर को इस्राइल पर हमला किए जाने के बाद इस्राइल ने गाजा पर हमले शुरू कर दिए थे। इसके बाद से ही हिजबुल्ला इस्राइल पर हमले कर रहा है।

हिजबुल्ला को अपने सहयोगी हमास से कहीं अधिक शक्तिशाली माना जाता है और उसके पास 1,50,000 रॉकेट एवं मिसाइलों का अनुमानित भंडार है, जिसमें मिसाइलें भी शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement