संयम की सलाह से यूएन पर भड़का इस्राइल
संयुक्त राष्ट्र, 25 अक्तूबर (एजेंसी)
हमास के खिलाफ युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की संयम बरतने की सलाह पर इस्राइल भड़क उठा है। उसने कहा कि गाजा में युद्ध न सिर्फ उसका, बल्कि ‘स्वतंत्र दुनिया का युद्ध है।’ इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने यूएन एवं फलस्तीन आदि देशों की ‘संयम बरतने’ की अपील को खारिज करते हुए हमास पर हमले और तेज करने के संकेत दिए। कोहेन ने पूछा, ‘आप बताइए कि शिशुओं की हत्या, महिलाओं से बलात्कार, बच्चे का सिर काटने के जवाब में संयम भरी कार्रवाई कैसे की जाती है?’
कोहेन ने हमास को ‘नया नाजी’ करार देते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि 7 अक्तूबर के हमले के खिलाफ संयम भरी कार्रवाई ‘हमास का पूरी तरह से खात्मा करना है।’
उन्होंने आगाह किया कि आज इस्राइल पर हमला हुआ है और कल हमास और उसके हमलावर पश्चिमी देशों से लेकर दुनिया के हर क्षेत्र को निशाना बनाएंगे। कोहेन ने कतर पर हमास को फंडिंग करने का आरोप लगाया और कहा कि बंधक बनाए गए इस्राइल के 200 से अधिक लोगों का भाग्य उसके (कतर के) अमीर के हाथों में था। वहीं, फलस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी ने इस्राइली हमलों को रोकने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘20 लाख से अधिक फलस्तीनी हर दिन, हर रात जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’ उधर, इस्राइल की गाजा पट्टी पर बमों की बारिश जारी है। इस बीच यूएन महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दशकों पुराने इस्राइल-फलस्तीन संघर्ष पर बैठक के दौरान चेतावनी दी कि पश्चिम एशिया में हालात ‘दिन बदिन बदतर होते जा रहे हैं।’ गुतारेस ने जोर दिया कि नियमों का निश्चित रूप से पालन किया जाना चाहिए। यूएन प्रमुख ने कहा कि नागरिकों की रक्षा करना ‘किसी भी सशस्त्र संघर्ष में सर्वोपरि होता है।’
उधर, संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वासिली नेबेंजिया ने परिषद को बताया कि मॉस्को अमेरिकी प्रस्ताव को खारिज करता है और तत्काल संघर्ष-विराम की मांग करता है। नेबेंजिया ने कहा कि अमेरिकी प्रस्ताव में संघर्ष-विराम का जिक्र नहीं है, इसलिए रूस अपने नये प्रस्ताव का मसौदा आगे बढ़ा रहा है।
हमास और फलस्तीनी इस्लामिक जिहादियों से मिले हिजबुल्ला के नेता
बेरूत : लेबनान स्थित हिजबुल्ला समूह के नेता ने हमास और फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद के वरिष्ठ नेताओं के साथ वार्ता की। इसे इस्राइल विरोधी तीन बड़े उग्रवादी समूहों की अहम बैठक माना जा रहा है। एक संक्षिप्त बयान में बताया गया कि हिजबुल्ला के नेता हसन नसरुल्ला ने इस बात को लेकर हमास के सालेह अल अरौरी और इस्लामिक जिहाद के नेता जियाद अल नखलेह से सहमति जताई कि तीनों संगठनों और ईरान समर्थित उग्रवादियों को नयी रणनीति बनानी चाहिए।
गुतारेस के इस्तीफे की मांग
यरुशलम : इस्राइल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की टिप्पणी को आतंकवाद को न्यायोचित ठहराना करार दिया। इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने गुतारेस के साथ पूर्व निर्धारित बैठक रद्द कर दी। यूएन में इस्राइल के दूत गिलाद एर्दान ने गुतारेस के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि इस विश्व निकाय के साथ संबंधों पर पुनर्विचार करना चाहिए। एर्दान ने कहा, ‘अब उन्हें सबक सिखाने का समय आ गया है।’ उन्होंने कहा, ‘हम संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों को वीज़ा देने से इनकार कर देंगे।’