For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस्राइल और अमेरिका को देंगे करारा जवाब : खामेनेई

07:11 AM Nov 03, 2024 IST
इस्राइल और अमेरिका को देंगे करारा जवाब   खामेनेई
तेहरान में शनिवार को विद्यार्थियों के साथ एक बैठक को संबोधित करते ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई। -रॉयटर्स
Advertisement

दुबई, 2 नवंबर (एजेंसी)
ईरान के सर्वोच्च नेता ने शनिवार को ईरान और इसके सहयोगियों पर हमलों को लेकर इस्राइल तथा अमेरिका को करारा जवाब दिए जाने की धमकी दी। अयातुल्ला अली खामेनेई ने यह धमकी ऐसे समय दी, जब 26 अक्तूबर को इस्लामिक गणराज्य पर हुए हमले के बाद ईरानी अधिकारी इस्राइल के खिलाफ एक और हमला करने की बात कर रहे हैं। इस हमले में इस्राइल ने ईरान के सैन्य ठिकानों और अन्य स्थानों को निशाना बनाया था, जिसमें पांच लोग मारे गए थे। दोनों ओर से कोई अन्य हमला इस मंगलवार को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले पश्चिम एशिया को व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष में उलझा सकता है, जो पहले से ही गाजा पट्टी में इस्राइल-हमास युद्ध और लेबनान में हिज्बुल्ला के खिलाफ इस्राइल के जमीनी अभियान से झुलस रहा है। खामेनेई ने ईरान के सरकारी मीडिया द्वारा जारी वीडियो में कहा, 'दुश्मन, चाहे यहूदी शासन हो या अमेरिका, वे जो कर रहे हैं उसका करारा जवाब निश्चित रूप से मिलेगा।' उन्होंने जवाबी कार्रवाई के समय या दायरे के बारे में विस्तार से नहीं बताया। अमेरिकी सेना पूरे पश्चिम एशिया में सक्रिय है। इसके कुछ सैनिक अब इस्राइल में ‘टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस' (थाड) वायु रक्षा प्रणाली का प्रबंधन कर रहे हैं। खामेनेई (85) ने पहले की टिप्पणियों में अधिक सतर्क रुख अपनाया था और कहा था कि अधिकारी ईरान की कार्रवाई का मूल्यांकन करेंगे तथा इस्राइल के हमले को 'बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए और न ही कम करके आंका जाना चाहिए।' इस्राइल के हमलों में ईरान के हमास और हिज्बुल्ला जैसे सहयोगियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है तथा उनके कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं।

Advertisement

बयान के बाद गिरी ईरानी मुद्रा

खामेनेई के भाषण के बाद, ईरानी रियाल डॉलर के मुकाबले गिरकर 6,91,500 पर आ गया, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। तेहरान ने जब 2015 में विश्व शक्तियों के साथ परमाणु समझौता किया था, तो डॉलर के मुकाबले ईरानी रियाल 32,000 था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement