मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Israel air strikes: गाजा में इस्राइल ने किया हवाई हमला, 66 लोगों की मौत

02:46 PM May 18, 2025 IST
मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बलाह में अल-अक्सा शहीद अस्पताल में इस्राइली हमलों में मारे गए फिलिस्तीनियों के अंतिम संस्कार के दौरान एक महिला प्रतिक्रिया व्यक्त करती है। रॉयटर्स

दीर अल-बलाह (गाजा), 18 मई (एपी)

Advertisement

Israel air strikes: गाजा में बीती रात और रविवार को इस्राइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अस्पतालों और चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। इस्राइल की सेना की ओर से इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

दक्षिण गाजा के खान यूनिस शहर में स्थित नासिर अस्पताल ने कहा कि उसे 20 लोगों के शव मिले हैं, जो मुवासी क्षेत्र में विस्थापित परिवारों के घरों व तंबुओं पर रात भर हुए हवाई हमलों में मारे गए।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी गाजा में हुए कई हमलों में कम से कम 36 लोग मारे गए। इसने कहा कि मृतकों में एक ही परिवार के नौ लोग शामिल हैं, जिनकी मौत जाबालिया शरणार्थी शिविर में उनके घर पर हुए हवाई हमले में हुई।

गाजा के नागरिक सुरक्षा बल के अनुसार, एक और हमला जबालिया में हुआ, जिसमें सात बच्चों और एक महिला समेत 10 लोग मारे गए।

Advertisement
Tags :
Hindi Newsisrael airstrikeIsrael Gaza warIsrael Newsइस्राइल का हवाई हमलाइस्राइल गाजा युद्धइस्राइल समाचारहिंदी समाचार