आईएसओ ने हकृवि कुलपति के खिलाफ किया प्रदर्शन
हिसार, 10 दिसंबर (हप्र)
मंगलवार को आईएसओ संगठन द्वारा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में साहिलदीप कसवां के नेतृत्व में विवि कुलपति बीआर कांबोज के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला जलाया। साहिलदीप कसवां ने आरोप लगाया कि डेढ़ महीने पहले हकृवि की छात्रा डॉ. दिव्या फोगाट की जो मौत हुई, उसके लिए कुलपति जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया की वीसी ने डॉ. दिव्या फोगाट को अत्यधिक मानसिक तनाव दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि डॉ. दिव्या को शोध के लिए मैक्सिको जाना था, जिसके लिए डीजीआईसीआर की ओर से उनका नाम भेजा गया था लेकिन हकृवि कुलपति ने उन्हें शोध के लिए वहां नहीं जाने दिया। इसके बाद शोध के लिए उन्हें बंगलादेश भी नहीं जाने दिया गया। इसके बाद सेक्शन हेड ने बार-बार डॉ. दिव्या फोगाट को कारण बताओ नोटिस भेजकर मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित कर दिया कि तनाव के कारण उनकी मौत हो गई। उन्होंने सरकार को पांच दिन का समय देते हुए कहा कि यदि पांच दिन के अंदर-अंदर सरकार डॉ. दिव्या फोगाट की मौत पर उच्च स्तरीय जांच कमेटी नहीं बैठाती तो सरकार व हकृवि प्रशासन बड़ा आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहें।