For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस्कॉन की तीन दिवसीय जयपुर भक्ति यात्रा संपन्न

07:25 AM Mar 06, 2025 IST
इस्कॉन की तीन दिवसीय जयपुर भक्ति यात्रा संपन्न
जयपुर में धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते भक्त जन ।-निस
Advertisement

राजपुरा, 5 मार्च (निस)
इस्कॉन राजपुरा के हरे कृष्ण मंदिर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जयपुर भक्ति यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह आध्यात्मिक यात्रा 28 फरवरी से शुरू हुई, जिसमें 100 से अधिक भक्तों ने भाग लिया और जयपुर के विभिन्न पवित्र स्थलों के दर्शन किए। भक्तों ने जयपुर के प्रमुख मंदिरों जैसे श्री राधा गोविंद देव जी मंदिर, श्री राधा मदन मोहन जी मंदिर (करौली), बिड़ला मंदिर, मोती डूंगरी गणेश मंदिर और गाल्ता जी तीर्थ के दर्शन किए। इस दौरान महा हरिनाम संकीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति की लहर फैल गई। अचिंत्य प्रभु जी ने श्रीमद्भगवद गीता और भक्ति जीवन के महत्व पर प्रवचन दिए। भक्तों की सुविधा के लिए प्रसादम और परिवहन की विशेष व्यवस्था की गई थी।
इस दौरान इस्कॉन के वरिष्ठ प्रचारक अचिंत्य प्रभु ने कृष्ण भावनामृत के प्रचार के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार की धार्मिक यात्राएं भक्तों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाती हैं। परिवार प्रबोधन पंजाब के संयोजक विजय आनंद ने कहा कि भगवान कृष्ण का जीवन हमें तीर्थ स्थलों के भ्रमण के महत्व को सिखाता है। संस्था के प्रधान आनंदी मधुसूदन ने भविष्य में भी ऐसी आध्यात्मिक यात्राएँ आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement