मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोशल मीडिया पर ISI एजेंडे का प्रचार करने वाले दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गिरफ्तार, शहजाद भट्टी से था सीधा संपर्क

02:34 PM Jul 01, 2025 IST

राजवी तनेजा/हप्र
मोहाली, 1 जुलाई
पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर और आतंकवादी शहजाद भट्टी के प्रचार को सोशल मीडिया पर हवा देने वाले दो युवकों को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), मोहाली की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी न केवल आतंकवाद समर्थक कंटेंट बना रहे थे, बल्कि सीधे तौर पर दुबई से संचालित भट्टी नेटवर्क से जुड़े हुए थे।

Advertisement

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनवीर सिंह उर्फ मणि मूसेवाला (निवासी गांव घंगस, जिला लुधियाना) और सुखवीर सिंह (निवासी बुढलाडा, जिला मानसा) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ SSOC थाने में मामला दर्ज है और फिलहाल वे पुलिस रिमांड में हैं।

सोशल मीडिया के जरिए प्रचार और कट्टरपंथ

जांच में सामने आया कि सुखवीर सिंह पर 2020 में हत्या का मामला दर्ज है और वह करीब दो साल जेल में रहा। बाहर आकर उसने ‘सुखवीर खिपाल’ नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर कट्टरपंथी प्रचार शुरू किया। वहीं मनवीर सिंह, जो पहले बाइक मिस्त्री और फिर फोटोग्राफर था, ‘मणि मूसेवाला’ नाम से इंस्टाग्राम पर सक्रिय था और इसी के ज़रिए उसने लोकप्रियता व आर्थिक लाभ अर्जित किया।

Advertisement

ISI समर्थित नेटवर्क से सीधे संपर्क

डिजिटल निगरानी में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट किए, जिनमें ISI समर्थित आतंकी शहजाद भट्टी का खुलकर महिमामंडन किया गया। भट्टी, जो इस समय दुबई से अपना नेटवर्क चला रहा है, पंजाब में युवाओं को भर्ती, कट्टरपंथ और दुष्प्रचार के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभावित कर रहा है।

ISI और BKI का गठजोड़

भट्टी का संबंध प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के अमेरिका स्थित ऑपरेटिव हैप्पी पासियन से भी है, जिसे आईएसआई का समर्थन प्राप्त है। हैप्पी पंजाब में पुलिस स्टेशनों और सरकारी भवनों पर ग्रेनेड हमलों की साजिशों में शामिल रहा है।

 

Advertisement
Tags :
Babbar Khalsa LinkISI नेटवर्कPakistan-backed propagandaSSOC गिरफ्तारीपंजाब सोशल मीडिया आतंकीशहजाद भट्टीसोशल मीडिया कट्टरपंथ