मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईएसआई समर्थित आतंकी गिरोह का भंडाफोड़

06:06 AM Dec 14, 2024 IST

चंडीगढ़, 13 दिसंबर (एजेंसी)
पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) द्वारा समर्थित और प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के गुर्गों द्वारा संचालित एक आतंकवादी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा समर्थित और प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के गुर्गे हरविंदर रिंदा और हरप्रीत सिंह, हैप्पी पासिया तथा विदेश में रह रहे कुख्यात गुरदेव सिंह उर्फ ​​जैसल उर्फ ​​पहलवान द्वारा संचालित एक आतंकवादी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।’’ उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अमृतसर के जशनदीप सिंह और एक किशोर को पकड़ा गया है। डीजीपी ने बताया, ‘‘दोनों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने 23 नवंबर को पुलिस थाना अजनाला में आईईडी रखा था और अन्य हमले किए थे।’’ डीजीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से दो हथगोले, एक पिस्तौल, गोला-बारूद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। डीजीपी ने कहा, ‘‘रिंदा, हैप्पी पासिया और गुरदेव जैसल के पूरे गिरोह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।’’

Advertisement

Advertisement