मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ISI-backed terrorism आईएसआई-संरक्षित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

01:21 PM May 20, 2025 IST

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 21 मई

Advertisement

ISI-backed terrorism पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गुरदासपुर में हुई मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी जतिन कुमार उर्फ रोहन गोली लगने से घायल हो गया, जिसे बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि जतिन को हथियार बरामदगी के लिए ले जाते समय उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े छह आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में जतिन कुमार, बरिंदर सिंह उर्फ सज्जन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार शामिल हैं।

Advertisement

डीजीपी ने बताया कि यह मॉड्यूल आईएसआई के इशारे पर पुर्तगाल स्थित आतंकी मनिंदर बिल्ला और हाल में BKI की कमान संभालने वाले मन्नू अगवान के निर्देशन में काम कर रहा था। हाल ही में इस गिरोह ने बटाला में एक शराब ठेके के बाहर ग्रेनेड हमला करने की साजिश रची थी।

पुलिस ने मौके से 30 बोर की एक पिस्तौल भी बरामद की है। इस मामले में बटाला सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।

Advertisement