मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Ishita-Vatsal blessed with baby girl : 'हमारा परिवार अब पूरा हुआ'... इशिता और वत्सल फिर बने माता-पिता, बेटी का मिला आशीर्वाद

10:02 PM Jun 10, 2025 IST
इंस्टाग्राम हैंडल।

मुंबई (महाराष्ट्र), 10 जून (एएनआई):
Ishita-Vatsal blessed with baby girl : अभिनेता वत्सल सेठ और अभिनेत्री इशिता दत्ता को दूसरे बच्चे के रूप में बेटी का आशीर्वाद मिला है। 'दृश्यम' अभिनेत्री ने अस्पताल से इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने खुशहाल परिवार की तस्वीर साझा की।

Advertisement

फोटो में उनके पति वत्सल सेठ, बेटा वायु और एक नवजात बच्ची शामिल हैं। अभिनेत्री ने फिलहाल बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। तस्वीर शेयर करते हुए इशिता ने लिखा कि दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं। हमारा परिवार अब पूरा हो गया है। बेटी का आशीर्वाद मिला है। बता दें कि, इशिता ने वैलेंटाइन डे पर पोस्ट के जरिए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का संकेत दिया था।

Advertisement

उन्होंने लिखा था कि तुम्हें जानने के 9 साल, तुम्हें प्यार करने के 8 साल, एक छोटा सा प्यार जो हमने बनाया... और जल्द ही, हमारे दिल फिर से बड़े हो जाएंगे। एक वैलेंटाइन पोस्ट तो बनता है। इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद 2017 में शादी की थी। जुलाई 2023 में दोनों के पहले बच्चे बेटे वायु ने जन्म लिया था।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDrishyam Ishita DuttaEntertainment NewsHindi NewsIshita DuttaIshita-Vatsal Become ParentsIshita-Vatsal blessed with baby girllatest newsVatsal Sethदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार