मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिवाहा गांव की बेटी इशिता को नीट में 15945 वां रैंक

10:22 AM Jun 16, 2025 IST

जींद, 15 जून (हप्र)
शनिवार को घोषित नीट परीक्षा में निवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नीट यूजी जींद के सिवाहा गांव की बेटी इशिता ने आल इंडिया में 15945 वां रैंक हासिल कर अपना और जींद का नाम रोशन किया है।
रिटायर्ड बीईओ किताब सिंह भनवाला ने बताया कि उनकी भतीजे नरेश भनवाला की बेटी इशिता ने सरकारी मेडिकल कॉलेज में अपने लिए सीट सुरक्षित कर ली है। इशिता के पिता नरेश भनवाला दिल्ली सरकार में पीजीटी और माता ज्योति टीजीटी अध्यापक हैं। इशिता ने सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक लेकर डीपीएस रोहणी (दिल्ली) में टाॅप किया है। इशिता की इस सफलता पर परिवार व गांव में खुशी है।

Advertisement

Advertisement