For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ishika Taneja Quits Showbiz : ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ इशिका तनेजा चली आध्यात्म की राह, कहा - 'महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए...'

02:13 PM Feb 06, 2025 IST
ishika taneja quits showbiz   ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ इशिका तनेजा चली आध्यात्म की राह  कहा    महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए
Advertisement

चंडीगढ़, 6 फरवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Ishika Taneja Quits Showbiz : साल 2017 में आई फिल्म 'इंदु सरकार' फेम अभिनेत्री इशिका तनेजा ने अब शोबिज छोड़कर आध्यात्म की राह पर चलने और सनातन धर्म को बढ़ावा देने का फैसला किया है। अभिनेत्री ने हाल ही में महाकुंभ मेले का दौरा किया और पवित्र स्नान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं को "छोटे कपड़ों में नाचना" नहीं चाहिए।

इससे पहले जनवरी में इशिका ने शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरु दीक्षा ली थी। इसके बाद वह 29 जनवरी को महाकुंभ में गईं और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म को बढ़ावा देने की कसम खाई।

Advertisement

इशिका ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं एक गौरवशाली सनातनी हूं। मैं सेवा की भावना से जुड़ी हूं। महाकुंभ में दैवीय शक्तियां हैं। मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि मुझे शंकराचार्य जी से गुरु दीक्षा मिली है। गुरु होने से मुझे जीवन में दिशा मिली है।" उन्होंने कहा कि वह फिल्मों और संगीत वीडियो में काम करने के बाद आखिरकार घर लौट आई हैं। उन्होंने कहा, "महिलाओं को छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए नहीं बनाया गया है। उन्हें सनातन की सेवा करने के लिए बनाया गया है।"

इशिका ने यह भी कहा कि साध्वी बनना कोई पब्लिसिटी स्टंट या प्रचार का हथकंडा नहीं था और वह अपनी 'पुरानी जिंदगी' में भी वापस नहीं लौटना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "अगर मुझे मौका मिला तो मैं फिल्में प्रोड्यूस करूंगी लेकिन उनमें भी मैं सनातन धर्म का प्रचार करूंगी।"

गौरतलब है कि इशिका तनेजा को 2018 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का ताज पहनाया गया था और 2016 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भारत की 100 महिला अचीवर्स श्रेणी में राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था। उन्होंने वेब सीरीज 'हद' में भी अभिनय किया, जिसे विक्रम भट्ट ने निर्मित और लिखा था। इसके अलावा, इशिका ने 60 मॉडलों पर 60 मिनट में 60 फुल एयरब्रश मेकअप करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement