मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मनोहरपुर गांव की बेटी इशिका बनीं सेना में लेफ्टिनेंट

08:31 AM Jun 02, 2025 IST
जींद के मनोहरपुर गांव की इशिका लेफ्टिनेंट बनने के बाद माता-पिता के साथ। -हप्र

जींद, 1 जून (हप्र)
जींद के मनोहरपुर गांव के निवासी कृष्ण रेढू की बेटी इशिका रेढू भारतीय सेना की मिलिट्री नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट बनी हैं। इससे परिवार और पूरे गांव में खुशी का माहौल है। कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला और प्रवक्ता जगत सिंह रेढू ने इशिका को खाप की बेटी और खाप की शान बताते हुए इशिका और उनके परिवार को बधाई दी है।
इशिका का परिवार फिलहाल जींद के सेक्टर 8 में रहता है। उसके पिता कृष्ण रेढू बताते हैं कि इशिका का सपना नर्सिंग में सेना में अधिकारी बन देश की सेवा करने का था। इसके लिए इशिका ने खूब मेहनत की।
नर्सिंग में बीएससी के बाद इशिका ने सेना में अधिकारी बनने के लिए तैयारी की और अब वह मिलिट्री नर्सिंग में लेफ्टिनेंट बन गई है। बेटी ने परिवार का नाम बेटों से भी बढ़कर किया है। उन्हें अपनी बेटी पर नाज है। आज उसकी बेटी ने साबित कर दिया कि बेटी किसी भी तरह बेटों से कम नहीं हैं।

Advertisement

Advertisement