मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फर्राटा दौड़ में ईशा प्रथम स्थान पर, बिंदु बेस्ट एथलीट

10:28 AM Feb 11, 2024 IST
सोनीपत के टीकाराम कन्या महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत करते समिति के प्रधान सुरेंद्र दहिया व अन्य। -हप्र

सोनीपत, 10 फरवरी (हप्र)
टीका राम कन्या महाविद्यालय की 28वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में ईशा ने 100 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम किया। बिंदु को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। टीका राम शिक्षा समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इससे पहले प्रधान सुरेंद्र दहिया और महासचिव भूपेंद्र सिंह दहिया ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभांरभ कराया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. संतोष राठी मौजूद थे और उन्होंने महाविद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों का ब्योरा दिया। खेलकूद प्रतियोगिता में 100 व 200 मीटर रेस में ईशा, लंबी कूद में अंजलि, ऊंची कूद में मेघा, शॉटपुट में हिमानी, डिस्कस थ्रो में शिवानी, ज्वेलीन थ्रो में करीना, साइकिल रेस में प्रतिभा प्रथम रही। वहीं बिंदु कई स्पर्धाओं में दूसरे व तीसरे स्थान पर रही, जिससे उसे बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। इस अवसर पर सीआरए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र खत्री, टीकाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र राणा, डॉ. राजीव बल्हारा, टीकाराम मॉडल स्कूल की प्राचार्या डॉ. आशा छाबड़ा समेत सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement