मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नहरी पानी के अभाव मेंे सिंचाई प्रभावित, अधिकारी से मिले किसान

07:40 AM Dec 13, 2024 IST
सिरसा में बृहस्पतिवार को अधिकारी के समक्ष अपनी समस्या रखते तीन गांवों के किसान। -हप्र

सिरसा, 12 दिसंबर (हप्र)
रोड़ी ब्रांच से निकलने वाली बड़ागुढ़ा माइनर व शेखुपुरिया माइनर में सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति नहीं होेने पर हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी के नेतृत्व में तीन गांवों के किसान नहरी विभाग के कार्यालय में पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत कर अपनी समस्या बताई। अधिकारियों ने किसानों की समस्या को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और दोनों माइनरों में पानी छोड़ा। हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंंह झिड़ी ने बताया कि हर साल सरकार इन दोनों माइनरों में पानी की सप्लाई करती ताकि फसलों की सिंचाई हो सके। इन दिनों माइनरों में पानी नहीं आने के कारण किसानों की फसलें खराब हो रही थी। सोमवार से जिन किसानों की पानी की बारी थी, उन्हें पानी नहीं मिल सका। तीन गांवों के किसानों ने उन्हें समस्या बतायी, जिस पर वे टीम सहित किसानों को लेकर विभाग के एक्सईएन से मिले। एक्सईएन ने एसडीओ से बात करने को कहा। जब वे एसडीओ से मिले तो उन्होंने कहा कि दोनों माइनरों में पानी छोड़ दिया गया है, आप किसानों से संपर्क कर पूछ सकते हैं।

Advertisement

Advertisement