सड़क निर्माण में गड़बड़ी, विजिलेंस ने की जांच
मोरनी, 25 फरवरी (निस)
मोरनी की नाइटा पंचायत के गांव थाना से श्यामू सड़क पर विजिलेंस के अधिकारियों ने जांच की। इससे पूर्व भी अधिकारी आकर यहां जांच कर चुके हैं मगर उसमें कुछ कमियां रहने के बाद मंगलवार को फिर से टीम यहां पहुंची। विजलेंस और वन विभाग के अधिकारी फिर ग्रामीणों के आरोपों के मद्देनजर जांच के लिए मौके पर पहुंचे और कार्य से जुड़े हुए सैंपल लिए। इस दौरान उन्होंने बचाव दीवारें देखीं और कई दीवारों की लंबाई चौड़ाई मापी। थाना से श्यामू तक 2 करोड़ पचास लाख से बनी सड़क के निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने लापरवाही और धांधली के आरोप लगाए थे। वन विभाग अधिकारियों ने इस के बाद कई बार सड़क कार्य से ग्रामीणों को संतुष्ट करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण जांच पर अड़े रहे।
मामले में ग्रामीणों ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों सहित सीएम विंडो सहित कई जगह शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। ग्रामीणों के विरोध के बाद वन विभाग ने जांच विजिलेंस को सौंप दी थी। विजिलेंस के एक्सईएन जय सिंह के नेतृत्व में अब टीम इस सड़क पर बारीकी से जांच कर रही है। मंगलवार को भी ग्रामीण मौके पर आए और विजिलेंस को उनके द्वारा मांगी जानकारियां उपलब्ध करवाईं। मौके पर वन राजिक अधिकारी मोरनी सुशील कुमार टीम सहित मौजूद थे।