मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वैश्य कॉलेज के हॉल निर्माण में गड़बड़ी, डीसी ने सतर्कता समिति को सौंपी जांच

07:55 AM Jan 12, 2024 IST

भिवानी,11 जनवरी (हप्र)
स्थानीय वैश्य कॉलेज में सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा सांसद कोष के तहत दी गई 21 लाख रुपए की राशि से निर्माणाधीन हॉल की अनियमितात की जांच डीसी नरेश नरवाल नरवाल जिला सतर्कता कमेटी को सौंपी है। डीसी ने 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि सांसद धर्मबीर सिंह ने डीसी नरेश नरवाल को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया था कि उन्होंने वैश्य कॉलेज, भिवानी में हाल निर्माण के लिए 21 लाख रुपए एमपीलेड से दिए थे। इस कार्य का निरीक्षण कंसलटेंट एम पी लेड के द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया था, जिसमें बहुत सी कमियां पाई गई थी तथा मौके पर ही संबंधित अभियंता को इन कमियों के बारे में बता दिया गया था। संबंधित अभियंता ने इन कमियों को दूर करके कार्य पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन इन कमियों को दूर करने की बजाय इस मामले में लीपा पोती करके इसकी पेमेंट अदायगी की जाने की कोशिश की जा रही है। सांसद ने पत्र में कहा है कि कमेटी अतिरिक्त उपायुक्त, भिवानी की अध्यक्षता में गठित की जाए, जिसमें कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग एवं कार्यकारी अभियंता, पंचायती राज को बतौर सदस्य शामिल किया जाए।

Advertisement

सांसद के पत्र पर डीसी ने लिया संज्ञान

सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा दिए गए पत्र पर डीसी नरवाल ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया है और मामले को जिला सतर्कता कमेटी को सौंपा है। डीसी नरवाल के आदेश पर एडीसी अनुपमा अंजलि की अध्यक्षता में एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) और एक्सईएन पंचायती राज, इस मामले की जांच करेंगे तथा 15 दिन के भीतर रिपोर्ट डीसी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

Advertisement
Advertisement