For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिजली की अनियमित आपूर्ति ने जनजीवन किया अस्त-व्यस्त

06:59 AM May 27, 2025 IST
बिजली की अनियमित आपूर्ति ने जनजीवन किया अस्त व्यस्त
मोहाली में सोमवार को पीएसपीसीएल अधिकारियों को मांग पत्र सौंपते पार्षद विनीत मलिक।
Advertisement

मोहाली, 26 मई (निस)
वार्ड नंबर 30 के नगर पार्षद विनीत मलिक ने आज पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के एडिशनल एस.ई. और एक्सईएन से मुलाकात की। यह बैठक वार्ड में चल रही बिजली समस्याओं और ठेके पर नियुक्त स्टाफ की हड़ताल के चलते उत्पन्न हालातों को लेकर हुई। पार्षद ने अधिकारियों के समक्ष साफ शब्दों में कहा कि वार्ड में लगातार बिजली कटौती हो रही है, जिससे आम नागरिक खासकर बुजुर्ग, छोटे बच्चे और बीमार लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के इस चरम मौसम में बिजली की अनियमित आपूर्ति ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। विनीत मलिक ने अधिकारियों से आग्रह किया कि हड़ताल के चलते उत्पन्न समस्याओं का त्वरित समाधान निकाला जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस संकट का हल निकालना चाहिए।
पार्षद ने यह भी मांग की कि पीएसपीसीएल की ओर से वैकल्पिक इंतजाम किए जाएं, जिससे बिजली आपूर्ति में स्थिरता लाई जा सके। उन्होंने सुझाव दिया कि तकनीकी स्टाफ की तैनाती और मेंटेनेंस कार्यों को प्राथमिकता दी जाए ताकि फाल्ट की स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके। अधिकारियों ने पार्षद को भरोसा दिलाया कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। इस मौके पर वार्ड के कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement