For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सिर पर लोहे का एंगल मार की हत्या, जांच शुरू

07:49 AM Jul 13, 2023 IST
सिर पर लोहे का एंगल मार की हत्या  जांच शुरू
बावल के नेहचाना स्थित वर्कशॉप में बुधवार को कर्मी की हत्या के बाद जांच करती पुलिस। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 12 जुलाई (हप्र)
एक वेल्डिंग वर्कशॉप में काम करने वाले एक युवक ने अपने ही साथी के सिर में लोहे की एंगल मारकर उसकी हत्या कर दी और वर्कशॉप में खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। बुधवार सुबह मालिक ने जैसे ही गोदाम का गेट खोला तो खून से लथपथ शव देखकर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही बावल के डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के गांव जेवर का 26 वर्षीय संतोष अपने ही गांव के साथ मनोज कुमार के साथ बावल के नेहचाना रोड स्थित महक शर्मा की वेल्डिंग वर्कशॉप पर काम कर रहा था। दोनाें तीन माह से ही काम पर लगे थे और रात को वर्कशॉप में ही सोते थे। मालिक महक ने पुलिस को बताया कि बीती रात संतोष व मनोज स्वयं द्वारा तैयार किया खाना खाने के बाद वर्कशॉप में सो गए थे। बुधवार सुबह वर्कशाप पर एक कर्मचारी पहुंचा तो गेट अंदर से बंद था। कर्मचारी ने इसकी जानकारी उसे दी। उसने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे गेट खोला तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। संतोष के सिर में लोहे की एंगल से चोट मारी गई थी। उसका शव लकड़ी के तख्त पर पड़ा हुआ था और फर्श पर खून फैला हुआ था। मौके से उसका साथी मनोज उसकी बाइक लेकर फरार हो गया था। सूचना पाकर डीएसपी बावल संजीव कुमार बल्हारा व थाना प्रभारी लाजपत दलबल सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फॉरेंसिक एक्सपर्ट बसंत पाल, सीआईए धारूहेड़ा पुलिस भी जांच में जुट गए। पुलिस ने फरार मनोज के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
डीएसपी संजीव कुमार ने कहा कि मौके से खून से लोहे की एंगल बरामद की गई है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस एंगल से संतोष की हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×