मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

160 किलो वजनी इराकी मरीज का सर्जरी से 36 किलो घटा वजन

08:57 AM Jun 11, 2025 IST

गुरुग्राम, 10 जून ( हप्र)
भारत में दुर्लभ किस्म के एक मामले में स्क्रोटल एलीफेंटियासिस से पीडि़त 39 साल के इराकी मरीज का गुरुग्राम में सफल उपचार किया गया है। इस रोग के चलते शरीर के कुछ हिस्सों, खासतौर से पैरों और कई बार बाजुओं या जननांगों में असामान्य रूप से सूजन और त्वचा के सख्त होने की शिकायत होती है। इस जटिल केस में सूजन की वजह से मरीज सही ढंग से पेशाब भी नहीं कर पा रहा था। जननांगों समेत आसपास के हिस्सों में साफ-सफाई की समस्या भी होने लगी थी।
फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) गुरुग्राम के डाक्टरों ने उसका उपचार करके एक नई जिंदगी दी है। प्लास्टिक सर्जरी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट गुरुग्राम के निदेशक डॉ. विपुल नंदा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने मरीज की सर्जरी कर करीब 36 किलोग्राम वजन के द्रव्यमान को सफलतापूर्वक निकाला। इस दौरान मरीज के जननांग को भी सुरक्षित रखा। यह जटिल सर्जरी लगभग 5-6 घंटे तक चली और 9 दिनों बाद मरीज को स्थिर अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दी गई।
सर्जरी से पहले मरीज का वजन 160 किलोग्राम था और अब उनका वजन 124 किलोग्राम है। वह पिछले 15 वर्षों से भी अधिक समय से एलिफेंटियासिस की समस्या से ग्रस्त था। इस कंडीशन में प्रभावित त्वचा लगातार सख्त होती रहती है और उसका आकार भी काफी बढ़ जाता है। इराकी मरीज के अंडकोष में एलिफेंटियासिस था, जिसके कारण प्रभावित अंग कई गुना बढ़ चुका था। उनके घुटनों के नीचे करीब पैरों के बीच तक झूलने लगा था। उनके भारी वजन और मोटापे की वजह से उन्हें सांस लेने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। अस्पताल में प्लास्टिक और रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के एडिशनल डायरेक्टर डा. मानिक शर्मा ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद टीम ने सर्जरी करने का फैसला किया था।

Advertisement

Advertisement