For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ईरान : दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल तेहरान में बालू के तूफान की वजह से स्कूल व दफ्तर बंद

08:48 PM Jul 04, 2022 IST
ईरान   दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल तेहरान में बालू के तूफान की वजह से स्कूल व दफ्तर बंद
Advertisement

तेहरान, 4 जुलाई (एपी)ईरान की राजधानी और दक्षिणी क्षेत्र में बालू के तूफान के बाद तेहरान के स्कूल और सरकारी दफ्तरों को सोमवार को बंद कर दिया गया। सरकारी टीवी ने खराब वायु गुणवत्ता की चेतावनी दी है और बुजुर्गों, बीमारों और बच्चों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। खबर में कहा गया है कि तेहरान स्टॉक एक्सचेंज एवं बैंक खुले रहेंगे। यह दूसरी बार है कि तेहरान ने स्कूल और सरकारी दफ्तरों को बंद किया है और यह अप्रैल मध्य से बालू का, चौथा सबसे भीषण तूफान है। बालू के तूफान की पहचान से मई में पहली बार तेहरान में स्कूल और सरकारी दफ्तरों को बंद किया गया था। बहरहाल, इराक से लगते देश के पश्चिमी हिस्से में बालू के तूफान की वजह से अक्सर स्कूल और कार्यालय बंद किए जाते हैं। तेहरान दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×