For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ईरान-इस्राइल युद्ध : ट्रंप ने कहा- ‘सीजफायर अब प्रभावी, उल्लंघन न करें’

11:24 AM Jun 24, 2025 IST
ईरान इस्राइल युद्ध   ट्रंप ने कहा  ‘सीजफायर अब प्रभावी  उल्लंघन न करें’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो एपी/पीटीआई
Advertisement
दुबई, 24 जून (रायटर्स/ एपी)
Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इस्राइल और ईरान के बीच संघर्ष विराम ‘अब प्रभावी है’ और दोनों देशों से इसका उल्लंघन न करने का आग्रह किया। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा, ‘संघर्ष विराम अब प्रभावी है। कृपया इसका उल्लंघन न करें!’ वहीं, ईरान के सरकारी टेलीविजन ने भी मंगलवार को अपनी खबर में कहा कि इस्राइल के साथ संघर्ष विराम शुरू हो गया है।

ट्रंप ने दी थी डेडलाइन

इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को इस्राइल के साथ संघर्ष विराम के लिए समयसीमा दी थी, जो मंगलवार तड़के समाप्त हो गई। इस बीच मंगलवार सुबह ईरान ने इस्राइल की ओर कई मिसाइलें दागीं, जिसमें चार लोग मारे गए। ट्रंप ने दावा किया था कि इस्राइल और ईरान ने ‘पूर्ण संघर्षविराम' पर सहमति व्यक्त की है।

Advertisement

ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर अपने संदेश में कहा था कि 24 घंटे का चरणबद्ध संघर्षविराम मंगलवार मध्यरात्रि के आसपास शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इससे युद्ध का ‘आधिकारिक तौर पर अंत' होगा। ट्रंप ने पोस्ट किया, ‘इस्राइल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी तरह से सहमति बन गई है कि पूर्ण संघर्षविराम होगा।' ट्रंप ने कहा था कि संघर्षविराम ईरान की तरफ से शुरू होगा और फिर 12 घंटे बाद इस्राइल भी इसमें शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसा युद्ध है जो वर्षों तक जारी रहता और यह पूरे पश्चिम एशिया को नष्ट कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कभी नहीं होगा!'

ईरान के विदेश मंत्री ने कहा था, फिलहाल समझौता नहीं

उधर, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘फिलहाल किसी भी संघर्षविराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई समझौता नहीं हुआ है।' उन्होंने कहा, ‘अगर इस्राइल ईरान के लोगों के खिलाफ अपने अवैध आक्रमण हमारे समयानुसार सुबह चार बजे से पहले बंद कर दे, तो हमारा उसके बाद अपनी कार्रवाई जारी रखने का कोई इरादा नहीं है।' उन्होंने यह संदेश ईरान के समयानुसार सुबह 4:16 बजे पोस्ट किया। अरागची ने अपने संदेश में कहा, ‘हमारे सैन्य अभियानों को रोकने पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।'

Advertisement
Advertisement