For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ईरान-इस्राइल संघर्ष तेज : तेहरान में भारतीयों को सलाह- दूतावास से तत्काल संपर्क करें

11:15 AM Jun 17, 2025 IST
ईरान इस्राइल संघर्ष तेज   तेहरान में भारतीयों को सलाह  दूतावास से तत्काल संपर्क करें
ईरान की राजधानी तेहरान में इस्राइली हमले के बाद ईरान के सरकारी टेलीविजन की इमारत से धुआं उठता हुआ। -प्रेट्र
Advertisement

तेहरान, 17 जून (भाषा)
तेहरान में सभी भारतीय नागरिकों से मंगलवार को अनुरोध किया गया कि वे तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान तथा संपर्क नंबर प्रदान करें, क्योंकि ईरान और इस्राइल के बीच संघर्ष तेज हो गया है। भारतीय मिशन ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (पीआईओ) को भी सलाह दी है कि जो अपने स्वयं के संसाधनों से तेहरान से बाहर जा सकते हैं, वे शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
तेहरान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान तथा संपर्क नंबर प्रदान करें। कृपया इन नंबर पर संपर्क करें- +989010144557; +989128109115; +989128109109 ।'
यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब इस्राइल और ईरान के बीच संघर्ष तेज हो गया है तथा उन्होंने पांचवें दिन भी हमले किए हैं। मौजूदा परिस्थिति के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही वापस वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए। ट्रंप ने ईरानियों को तत्काल तेहरान छोड़ने की चेतावनी भी दी।
नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान और इस्राइल में जारी घटनाक्रम के मद्देनजर मंत्रालय में 24 घंटे संचालित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। बयान में कहा गया, ‘नियंत्रण कक्ष का संपर्क विवरण इस प्रकार है: 1800118797 (टोल-फ्री), +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905, +91-9968291988 (व्हाट्सएप) ।'
इसके अलावा, तेहरान में भारतीय दूतावास ने संपर्क के लिए 24 घंटे संचालित आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है। इसमें कहा गया है, ‘केवल कॉल के लिए: +98 9128109115, +98 9128109109; व्हाट्सएप के लिए: +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709, बंदर अब्बास: +98 9177699036, जाहेदान: +98 9396356649 ।'

Advertisement

Advertisement
Advertisement