मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ईरान हथियार-योग्य यूरेनियम का भंडार बढ़ा रहा है : संयुक्त राष्ट्र

06:54 AM Nov 21, 2024 IST

विएना, 20 नवंबर (एजेंसी)
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था की गोपनीय रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने की अंतरराष्ट्रीय मांगों की अवहेलना की है तथा उसने अपने यूरेनियम संवर्द्धन भंडार को हथियार निर्माण के स्तर तक बढ़ा लिया है। यह रिपोर्ट मंगलवार को एसोसिएटेड प्रेस को मिली। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 अक्तूबर तक ईरान के पास 60 प्रतिशत तक संवर्धित 182.3 किलोग्राम यूरेनियम है, जो अगस्त की अंतिम रिपोर्ट से 17.6 किलोग्राम अधिक है। साठ प्रतिशत शुद्धता पर संवर्धित यूरेनियम, हथियार-स्तर के 90 प्रतिशत स्तर पर शुद्धता वाले यूरेनियम से तकनीकी रूप से कुछ ही कदम दूर है। आईएईए ने अपनी तिमाही रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया है कि 26 अक्तूबर तक ईरान के पास कुल 6,604.4 किलोग्राम संवर्धित यूरेनियम का भंडार है, जो अगस्त के 852.6 किलोग्राम भंडार से अधिक है। आईएईए की परिभाषा के अनुसार 60 प्रतिशत शुद्धता तक संवर्धित यूरेनियम की मात्रा लगभग 42 किलोग्राम है, जिस पर अगर सामग्री को और 90 प्रतिशत तक संवर्धित किया जाए सैद्धांतिक रूप से एक परमाणु हथियार बनाना संभव है। ये रिपोर्ट ऐसे महत्वपूर्ण समय पर आई हैं, जब इस्राइल और ईरान ने गाजा में एक वर्ष से अधिक समय से जारी युद्ध के बाद हाल के महीनों में मिसाइल हमले किए हैं। गाजा पर ईरान समर्थित समूह हमास का शासन है।

Advertisement

Advertisement