आईक्यूएस्ट ने जेईई के विद्यार्थियों को किया सम्मानित
चंडीगढ़, 4 जून (ट्रिन्यू)
पटियाला स्थित प्रसिद्ध कोचिंग संस्था आईक्यूएस्ट द्वारा साल 2025 की जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। पिछले साल 2024 में आईक्यूएस्ट के 69 विद्यार्थियों ने देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला प्राप्त किया था, जिनमें से 25 ने आईआईटी में अपनी जगह बनाई थी। इस बार 2025 में, अब तक 90 से अधिक विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड क्लियर कर लिया है जो संस्था के लिए एक और उपलब्धि है। इस मौके पर आईक्यूएस्ट के सह-संस्थापक नीतीश गर्ग ने बताया कि आल इंडिया टाॅप रैंक में आने वाले विद्यार्थियों में भव्या आबेत, संकेत नांगल, तनुष बंसल, राघव अग्रवाल, वंशिका शर्मा, सक्षम गर्ग, हर्ष थापर, जतिन सिंगला, प्रतीक सिंह, कुशल गुप्ता, अक्षत जैन, नीलेश कालरा, पुष्कर अग्रवाल, अकांश जैन, वरिष्टी मित्तल, अंशिका ग्रोवर, लविश, अजीतेश सिंह भुल्लर शामिल हैं।
संस्था के सह-संस्थापक श्री रोहित बिश्नोई ने विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए सावधान रहने की सलाह दी। संस्था के निदेशक धीरज अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। इस समारोह में सभी सफल विद्यार्थियों को उनके माता-पिता की मौजूदगी में सम्मानित किया गया।