For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आईपीएस रिशभ भोला बने स्कूल आफ एमिनेंस के छात्रों के मार्गदर्शक

07:59 AM May 21, 2025 IST
आईपीएस रिशभ भोला बने स्कूल आफ एमिनेंस के छात्रों के मार्गदर्शक
स्कूल मेंटरशिप के तहत आईपीएस अधिकारी रिशभ भोला राजपुरा में विद्यार्थियों के साथ रू-ब-रू होते हुए।-निस
Advertisement

राजपुरा, 20 मई (निस)
पुलिस अधिकारी (आईपीएस 2020 बैच) रिशभ भोला आज राजपुरा महिंदरगंज स्कूल आफ एमिनेंस के विद्यार्थियों के मार्गदर्शक बनिर सामने आये। इस मौके पर विद्यार्थियों ने रिशभ भोला से सफलता प्राप्त करने के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थिर्यो ने इस अलग तरह की पहल स्कूल ‘मेंटरशिप प्रोग्राम’ के लिये मुख्यमंत्री व पंजाब सरकार का आभार जताया। अमृतसर में बतौर एएसपी तैनात रिशभ भोला ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति के तहत स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार कर रही है। अब विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिये सरकार ने अलग अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। उन्होंने विद्यार्थियों के सवाल का जवाब देते हुये कहा कि हमें जो भी मौके मिलें, उनका पूरा लाभ उठाना चाहिये। रिशभ भोला ने अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर आईपीएस बनने तक के सफर तक अनुभव साझा करते हुये कहा कि विद्यार्थियों को सही रास्ते का चुनाव करना चाहिये ताकि वे अपनी मंजिल तक पहुंच सकें। रिशभ भोला ने विदेश जाने की होड़ से बचने के लिये कहा कि वह खुद यूएसए जाकर आये हैं, परंतु जो कुछ हमारे पंजाब व देश में है वो कहीं नहीं है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को अपने देश में रह कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये मेहनत करनी चाहिये। स्कूल की प्रिंसीपल पूनम कुमारी ने मुख्यमंत्री भगंवत मान , शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का विशेष तौर पर धन्यवाद किया जिन्होंने रिशभ भोला को विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिये तैनात किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement