मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईपीएस मीणा की गाजे-बाजे के साथ नाहन से शानदार विदाई

07:36 AM Feb 08, 2025 IST
नाहन में आईपीएस रमन मीणा को कंधों पर उठाकर ले जाते युवा। - निस

नाहन, 7 फरवरी (निस)
तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी रमन मीणा अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में डीआईजी के रूप में सेवाएं देंगे। उनकी शानदार सेवाओं के लिए सिरमौर के युवाओं और स्थानीय लोगों ने बीन-गाजे-बाजे के साथ उन्हें कंधों पर उठाकर विदाई दी।
मीणा अपनी रिलीविंग का इंतजार कर रहे थे और प्रदेश सरकार द्वारा एनएस नेगी को सिरमौर का नया एसपी नियुक्त करने के बाद उन्होंने विदाई ली। सिरमौर में ढाई साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने जिले में शानदार सेवाएं दीं, जिसके चलते जनता ने उन्हें विशेष सम्मान दिया। जैसे ही वह एसपी कार्यालय के लिए निकले, चौगान मैदान के पास लोगों और युवाओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद पुलिस लाइन नाहन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी रमन मीणा के लिए सिरमौर खास साबित हुआ। यहां रहते हुए उन्हें एसएसपी और फिर डीआईजी की पदोन्नति मिली, जो जिले में किसी आईपीएस अधिकारी के लिए पहली बार हुआ।

Advertisement

Advertisement