मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

IPO Listing: इंटरआर्क बिल्डिंग की शानदार लिस्टिंग, पहले ही दिन कारोबार में 34 प्रतिशत चढ़ा

06:19 PM Aug 26, 2024 IST

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा)

Advertisement

Interarch Building: निर्माण समाधान प्रदाता इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का शेयर सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने निर्गम मूल्य 900 रुपये से करीब 34 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 43.46 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ 1,291.20 रुपये सूचीबद्ध हुआ।

दिन में यह 46.22 प्रतिशत बढ़कर 1,316 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 32.93 प्रतिशत बढ़कर 1,196.45 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर यह 44.33 प्रतिशत उछाल के साथ 1,299 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। करोबार के अंत में 33.67 प्रतिशत बढ़कर 1,203.10 रुपये पर बंद हुआ।

Advertisement

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,990.94 करोड़ रुपये रहा। दिन में बीएसई में कंपनी के 6.47 लाख और एनएसई में 70.50 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बुधवार को बोली के अंतिम दिन 93.46 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर पेश किए गए थे और इसमें 44,47,630 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल थी। इसका मूल्य दायरा 850-900 रुपये प्रति शेयर था। नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी पूंजीगत व्यय, प्रणाली उन्नयन और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।

Advertisement
Tags :
Business NewsHindi Newsinterarch buildinginterarch building productsinterarch building sharesipo listingआईपीओ लिस्टिंगइंटरआर्क बिल्डिंगइंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्सइंटरआर्क बिल्डिंग शेयरकारोबार समाचारहिंदी समाचार
Advertisement