For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL Reschedule 2025 : आईपीएल के शेड्यूल में बड़ा बदलाव... सुरक्षा कारणों के चलते अब कोलकाता नहीं यहां होगा मैच

07:25 PM Mar 20, 2025 IST
ipl reschedule 2025   आईपीएल के शेड्यूल में बड़ा बदलाव    सुरक्षा कारणों के चलते अब कोलकाता नहीं यहां होगा मैच
Advertisement

कोलकाता, 20 मार्च (भाषा)

Advertisement

IPL Reschedule : बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का 6 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ होने वाला घरेलू मैच गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जाना तय है।

पुलिस ने शहर में इस दिन ‘रामनवमी' के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के लिए सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त की है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने घोषणा की थी कि त्योहार मनाने के लिए पश्चिम बंगाल में 20,000 से अधिक समारोह किए जा रहे हैं।

Advertisement

इसे गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जा रहा

गांगुली ने कहा कि हमने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को मैच को बाद में कराने के लिए सूचित किया है, लेकिन शहर में इस मैच को बाद में कराने की कोई गुंजाइश नहीं है। अब सुनने में आ रहा है कि इसे गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जा रहा है।

आईपीएल की ओर से आधिकारिक बयान आना बाकी

हालांकि आईपीएल की ओर से आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है। आईपीएल के 2024 सत्र में भी रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच की तारीख को बदलना पड़ा था।

गांगुली ने कहा कि मैंने कोलकाता पुलिस के साथ कई दौर की बातचीत की और उन्होंने कहा कि वे उस दिन पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएंगे। अगर पुलिस सुरक्षा नहीं होगी तो 65,000 दर्शकों की भीड़ को संभालना और प्रबंधित करना असंभव हो जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement