For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL-PSL New Dates : क्रिकेट का महायुद्ध फिर तैयार... एक दिन, दो जंग, मैदान में भारत-पाक का होगा आमना-सामना

07:15 PM May 13, 2025 IST
ipl psl new dates   क्रिकेट का महायुद्ध फिर तैयार    एक दिन  दो जंग  मैदान में भारत पाक का होगा आमना सामना
कोलंबो में सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट मैच के दौरान शतक जड़ने पर जश्न मनाते विराट कोहली। -प्रेट्र
Advertisement

लाहौर, 13 मई (भाषा)

Advertisement

IPL-PSL New Dates : भारत और पाक के बीच युद्ध विराम के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को 17 मई से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फिर से शुरू होने की पुष्टि की।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर कहा कि लीग के बचे हुए मैचों के कार्यक्रम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। भारत के साथ युद्ध जैसी स्थिति के कारण पीएसएल को निलंबित कर दिया गया था।

Advertisement

पीसीबी ने पहले लीग को यूएई में स्थानांतरित करने की घोषणा की थी, लेकिन इसके एक दिन बाद ही इसे निलंबित कर दिया। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि एलिमिनेटर, क्वालीफायर और फाइनल सहित शेष आठ मैचों को रावलपिंडी और लाहौर में खेला जाएगा।

सूत्र ने कहा कि मुख्य मुद्दा विभिन्न फ्रेंचाइजी के साथ सभी विदेशी खिलाड़ियों को शेष मैचों के लिए वापस पाकिस्तान लाना है। बोर्ड और फ्रेंचाइजी यह सुनिश्चित करने के लिए काफी मेहनत कर रहा है कि पीएसएल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ पूरा  किया जाये।''

Advertisement
Tags :
Advertisement