For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL Playoffs 2025 : बस अब एक मैच बाकी, मिलकर मनाएंगे जश्न.. फाइनल में पहुंचने के बाद बोले RCB कप्तान पाटीदार

11:04 PM May 29, 2025 IST
ipl playoffs 2025   बस अब एक मैच बाकी  मिलकर मनाएंगे जश्न   फाइनल में पहुंचने के बाद बोले rcb कप्तान पाटीदार
Advertisement

मुल्लांपुर, 29 मई (भाषा)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने आज यहां 9 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में पहुंचने के बाद टीम के प्रशसंकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि बस एक मैच और बाकी है, मिलकर जश्न मनाएंगे।

Advertisement

आरसीबी ने गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (नाबाद 56 रन) के अर्धशतक से पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदकर चौथी बार आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया जो 3 जून को होगा। पाटीदार ने मैच के बाद कहा कि हम अपनी योजना में बहुत स्पष्ट थे कि हमें कैसे गेंदबाजी करनी है। तेज गेंदबाजों ने पिच का बखूबी इस्तेमाल किया और सूयश शर्मा ने भी अच्छी गेंदबाजी की। वह स्टंप पर गेंदबाजी करता है जो उसकी ताकत है।

मैं उसे कुछ नहीं कहता क्योंकि मैं उसे कन्फ्यूज नहीं करना चाहता। सॉल्ट जिस तरह से प्रत्येक मैच में बल्लेबाजी करते हैं, वह शानदार है। मैं उनका मुरीद हूं। आरसीबी के प्रशंसकों को हमेशा शुक्रिया करता हूं क्योंकि हम जहां भी जाते हैं, हमें वो अपना मैदान ही लगता है। एक और मैच है (फाइनल), मिलकर जश्न मनाएंगे। पंजाब हारने के बावजूद फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा जो दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी।

Advertisement

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हमने बहुत जल्दी विकेट गंवा दिए। योजना बनाने में कोई गलती नहीं क्योंकि यहां तक सब ठीक था, बस हम इस पर अमल नहीं कर सके। गेंदबाजों को दोषी नहीं ठहरा सकते क्येांकि स्कोर ही बहुत कम था। हमें अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड (21 रन देकर 3 विकेट), भुवनेश्वर कुमार (17 रन देकर एक विकेट) और यश दयाल (26 रन देकर दो विकेट) की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने पिच का पूरा फायदा उठाया, जिसके बाद लेग स्पिनर सुयश शर्मा (17 रन देकर तीन विकेट) ने घरेलू टीम के लिए मुश्किल खड़ी की।

Advertisement
Tags :
Advertisement