For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL Final 2025 : 'मेरे कैरियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से यह एक', जीत के बाद कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को बताया सर्वोपरि  

12:34 AM Jun 04, 2025 IST
ipl final 2025    मेरे कैरियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से यह एक   जीत के बाद कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को बताया सर्वोपरि  
Advertisement
अहमदाबाद, 3 जून (भाषा)
IPL Final 2025 : आईपीएल खिताब जीतने के लिए 18 साल का इंतजार खत्म होने पर विराट कोहली अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपना प्यार एक बार फिर जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पारंपरिक क्रिकेट को अभी भी वह टी20 से पांच पायदान ऊपर रखते हैं।
पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके कोहली ने युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि अगर सम्मान पाना है तो पारंपरिक प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करें। उन्होंने आरसीबी के खिताब जीतने के बाद मैथ्यू हेडन से कहा कि मेरे कैरियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से यह एक है, लेकिन फिर भी यह टेस्ट क्रिकेट से पांच पायदान नीचे है। मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट की इतनी इज्जत है।
उन्होंने कहा कि मैं युवाओं से इतना ही आग्रह करूंगा कि टेस्ट क्रिकेट का सम्मान करें। अगर आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेलोगो तो दुनिया में कहीं भी जाओगे तो लोग तुम्हारा सम्मान करेंगे। अगर दुनिया में क्रिकेट में सम्मान पाना है तो टेस्ट क्रिकेट खेलो और अपना सब कुछ उसे दे दो।
Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement