For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 : रिटारयमेंट की खबरों पर बोले विराट कोहली , कहा - ओलंपिक चैम्पियन बनना शानदार होगा और आईपीएल की इसमें अहम भूमिका

12:32 PM Mar 16, 2025 IST
ipl 2025   रिटारयमेंट की खबरों पर बोले विराट कोहली   कहा   ओलंपिक चैम्पियन बनना शानदार होगा और आईपीएल की इसमें अहम भूमिका
Advertisement

बेंगलुरू, 16 मार्च (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने से रोमांचित हैं। उन्होंने कहा कि खेल को ओलंपिक में जगह दिलाने में इंडियन प्रीमियर लीग की बड़ी भूमिका रही है। रिस ओलंपिक 1900 के बाद पहली बार क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी होगी।

कोहली ने आरसीबी इनोवेशन लैब टॉक शो में शनिवार को कहा कि ओलंपिक चैम्पियन बनना शानदार अनुभव होगा। आईपीएल की इसमें बड़ी भूमिका रही है। इसने क्रिकेट को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया कि अब वह ओलंपिक का हिस्सा है। हमारे कुछ खिलाड़ियों के लिये यह बड़ा मौका है।''

Advertisement

उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों को इसका अनुभव पहली बार होगा। मुझे यकीन है कि हम उस पदक के करीब होंगे। दोनों महिला और पुरूष टीमें।'' कोहली 2028 तक 40 बरस के हो जायेंगे और उनका ओलंपिक में खेलना मुश्किल है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "ओलंपिक में, पता नहीं। अगर हम स्वर्ण पदक के लिए खेल रहे हैं तो मैं एक मैच खेलकर, पदक लेकर वापिस लौट आऊंगा। लेकिन मुझे लगता है कि यह खेल के लिए बहुत अच्छी बात है।''

कोहली ने यह भी कहा कि महिला प्रीमियर लीग से देश में महिला क्रिकेट में काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा, "अब नजरिया बदल गया है। मुझे लगता है कि बाकी खेलों में भी खिलाड़ी बहुत अच्छा कर रहे हैं और देश से उनको सराहना भी मिल रही है।'' कोहली ने यह भी कहा कि मैदान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते समय भावनाओं में बह जाना उनकी आदत हो गई है।

उन्होंने कहा, "यह मेरी आदत है। मैंने इससे कभी इनकार नहीं किया। मेरी प्रतिस्पर्धिता कम नहीं हुई है। आप दिमाग में आक्रामकता रख सकते हैं लेकिन हर बार उसे अभिव्यक्त करना जरूरी नहीं होता जो मैं करता हूं। यह अच्छी बात नहीं है और मुझे खुद अच्छा नहीं लगता। कई लोग इसके लिए आपकी आलोचना करते हैं लेकिन वास्तव में मुझे लगता है कि कहीं ज्यादा लोग हैं जिन्हें अच्छा लगता है जब आप यह करते हैं।''

Advertisement
Advertisement