For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 : जिद्द जीत की... पैरों में प्लास्टर और बैसाखी लिए कैंप पहुंचे राहुल द्रविड़, राजस्थान टीम को दी कोचिंग (See Video)

01:32 PM Mar 13, 2025 IST
ipl 2025   जिद्द जीत की    पैरों में प्लास्टर और बैसाखी लिए कैंप पहुंचे राहुल द्रविड़  राजस्थान टीम को दी कोचिंग  see video
Advertisement

जयपुर, 13 मार्च (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : एक स्थानीय लीग मैच में खेलते समय चोटिल हुए भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल से पूर्व टीम के अभ्यास सत्र में बैसाखियों के सहारे पहुंचे।

टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडिल पर वीडियो साझा की है जिसमें द्रविड़ गोल्फ कार्ट पर रॉयल्स के शिविर में पहुंचे और चलने के लिये बैसाखियों का सहारा लिया। द्रविड़ ने चोट के बावजूद सत्र में हिस्सा लिया।

Advertisement

उन्होंने खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाया और युवा खिलाड़ियों रियान पराग तथा यशस्वी जायसवाल से बात करते दिखे। बैसाखियां हाथ में लेकर बैइे द्रविड़ ने पूरा सत्र करीब से देखा।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर लिखा, "मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बेंगलुरू में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी। वह चोट से उबर रहे हैं और जयपुर में टीम से जुड़ेंगे।''

द्रविड़ को पिछले सप्ताह कर्नाटक प्रदेश क्रिकेट संघ ग्रुप वन डिविजन टू सेमीफाइनल में जयानगर क्रिकेटर्स के खिलाफ विजया क्रिकेट क्लब के लिए खेलते समय चोट लगी थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement