For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 : सनराइजर्स के कोच विटोरी हुए मुंबई से हार के बाद निराश, कहा- हम हर जगह यह सोचकर नहीं जा सकते कि...

01:58 PM Apr 18, 2025 IST
ipl 2025   सनराइजर्स के कोच विटोरी हुए मुंबई से हार के बाद निराश  कहा  हम हर जगह यह सोचकर नहीं जा सकते कि
Advertisement

मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : अपने बल्लेबाजों से कठिन पिचों के अनुरूप शैली में बदलाव का आग्रह करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि हर पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं हो सकती और उन्हें अपने खेल में बदलाव करना होगा।

मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया। सनराइजर्स पांच विकेट पर 162 रन ही बना सके। मुंबई के आफ स्पिनर विल जैक्स ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाए।

Advertisement

विटोरी ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि पिच पर किसी का नियंत्रण नहीं है तो यह तकदीर की भी बात है कि हमें ऐसे विकेट मिल रहे हैं जो हमें रास नहीं आ रहे।'' उन्होंने कहा, "हमें हालात के अनुकूल ढलना ही होगा। हमें पता है कि चेन्नई में या अहमदाबाद में ऐसे हालात होंगे। हम हर जगह यह सोचकर नहीं जा सकते कि अनुकूल पिचें मिलेंगी। अब हमें यह समझकर उसके अनुरूप खेलना होगा।''

विटोरी ने कहा, "मुंबई के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया। यह कठिन पिच थी। मुंबई ने हालात को बखूबी समझा और उसका पूरा फायदा उठाया। उनके पास जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या जैसे शानदार गेंदबाज हैं। बीच के ओवरों में उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।''

Advertisement
Tags :
Advertisement