For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 : टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई SRH, कोच विटोरी बोलें - हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं थी परिस्थितियां

12:52 PM May 06, 2025 IST
ipl 2025   टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई srh  कोच विटोरी बोलें   हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं थी परिस्थितियां
Advertisement

हैदराबाद, 6 मई (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद का बल्लेबाजी में अति आक्रामक रवैया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले दो सत्र में चर्चा का विषय रहा था लेकिन इस बार उसका यह दृष्टिकोण नहीं चल पाया और टीम के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने इसके लिए घरेलू परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने को जिम्मेदार ठहराया।

सनराइजर्स ने पिछले साल लगातार 200 से अधिक का स्कोर बनाया था, लेकिन इस बार उसके प्रमुख बल्लेबाज ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन और हेनरिक क्लासेन नहीं चल पाए और उसकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।

Advertisement

विटोरी ने सोमवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद पत्रकारों से कहा, "मैंने निश्चित रूप से हर मैच के बाद यह नहीं कहा कि मैं आक्रामक रुख का समर्थन कर रहा हूं। मैंने कहा कि हम परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं और मुझे लगता है कि इस साल परिस्थितियां वैसी नहीं थीं जैसी हमने उम्मीद की थी।''

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगर आप पिछले साल को देखें, तो यहां कई बड़े स्कोर वाले मैच खेले गए थे लेकिन इस बार पिच थोड़ी अलग थी। उन पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था इसलिए हमने केवल परिस्थितियों के अनुसार खेलने को लेकर बात की थी।'' सनराइजर्स ने इस सत्र की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 286 रन बनाकर की थी।

इसके अलावा उसने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 245 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया था। इन दो मैच को छोड़कर उसके बल्लेबाज अन्य मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए। विटोरी ने कहा, "मेरा मानना है कि हमारे खिलाड़ी स्वाभाविक रूप से आक्रामक हैं। निश्चित तौर पर इस सत्र में हमें यह सीख मिली कि किस दिन क्या करना जरूरी है। हमने यहां चार ऐसे मैच खेले जो तेज गेंदबाजों के अनुकूल थे। गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी और ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।''

Advertisement
Tags :
Advertisement