मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IPL 2025 : संदीप शर्मा ने साथी खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर की तारीफों के बांधे पुल, कहा - प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है

05:08 PM Apr 06, 2025 IST

चंडीगढ़, 6 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने कहा कि टीम के उनके साथी और दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन लगातार बेहतर होगा जा रहा है जो उनकी टीम के लिए अच्छा संकेत है। आर्चर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुरुआती मैच में चार ओवर में 76 रन लुटा दिए थे।

इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2.3 ओवर में 33 रन दिए। वह इन मैच में विकेट हासिल करने में भी नाकाम रहे। इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने हालांकि इसके बाद अपने प्रदर्शन में सुधार किया। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में पहले ओवर में दो विकेट लेकर अपनी टीम की जीत अहम भूमिका निभाई।

Advertisement

संदीप ने राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘आईपीएल जैसे किसी भी टूर्नामेंट में जब आप शुरुआत करते हैं तो काफी दबाव होता है। विरोधी टीमों के पास कई कुशल बल्लेबाज होते हैं। पहले दो मैच में काफी दबाव था और मुझे लगता है कि उसके साथ भी ऐसा ही हुआ।''

उन्होंने कहा,‘‘हम सभी जानते हैं कि जोफ्रा विश्व स्तरीय गेंदबाज है। वह टीम में जो कौशल जोड़ता है उसका कोई सानी नहीं है। बहुत कम खिलाड़ी ऐसा कर पाते हैं।'' आर्चर ने शुरुआती ओवर में प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया था।

संदीप ने कहा, ‘‘हमारे टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों को विश्वास था कि जिस दिन वह एक ओवर में एक विकेट या दो ओवर में दो विकेट हासिल कर लेगा उससे उसका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा। वह दुनिया के उन गेंदबाजों में शामिल है जिनका सामना करना बहुत मुश्किल होता है। टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ उसका प्रदर्शन भी बेहतर होता जाएगा।''

संदीप ने भी चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए और रॉयल्स की जीत में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिच का अच्छी तरह से आकलन किया। हमने अपने बल्लेबाजों से परिस्थितियों के बारे में बात की और उनसे पूछा कि किस तरह की गेंद को खेलना मुश्किल है। इससे हमें काफी मदद मिली।''

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamjofra archerlatest newsRajasthan RoyalsSandeep SharmaSports NewsSunrisers Hyderabadआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार