मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IPL 2025 : रोवमैन पॉवेल बोले- साल चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद अभी भी टीम की तकदीर अपने हाथ में, लय हासिल करने की करेंगे कोशिश

07:40 PM May 03, 2025 IST

कोलकाता, 3 मई (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला रोवमैन पॉवेल ने कहा कि यह साल चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद अभी भी टीम की तकदीर अपने हाथ में है। वे आगे के मैचों में लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। गत चैम्पियन केकेआर ने दस में से चार ही मैच जीते हैं और अब प्लेआफ में पहुंचने के लिए उसे बाकी चारों मैच जीतने होंगे।

केकेआर का सामना अब प्लेआफ से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स से है। पॉवेल ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि हम इस स्थिति में खुद को नहीं देखना चाहते थे, लेकिन अभी भी किस्मत हमारे हाथ है। हम एक ईकाई के रूप में अच्छा खेल रहे हैं और मैच दर मैच रणनीति बनाएंगे। अब जो अच्छा खेलेगा, वह आगे जाएगा।

Advertisement

टूर्नामेंट के पहले हाफ में जो हुआ, अब वह अतीत की बात है। हमें पता है कि टूर्नामेंट के आखिरी चरण में अच्छा प्रदर्शन करना आईपीएल में कितना जरूरी है। हम अगर ऐसा कर सके तो फिर खिताब जीत सकते हैं। केकेआर के प्रमुख बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और आंद्रे रसेल इस साल फॉर्म में नहीं दिखे।

यह रोमांचक बल्लेबाजी ईकाई है। हमने कई मैचों में 200 पार स्कोर बनाया। कई बल्लेबाज वैसा नहीं खेल सके, जैसा वह चाहते होंगे लेकिन हम मैच दर मैच बेहतर हो रहे हैं।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamKolkata Knight Riderslatest newsRovman PowellSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार