For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 : रोहित को अभ्यास के दौरान घुटने में लगी चोट, लखनऊ के खिलाफ आईपीएल मैच से बाहर

08:01 PM Apr 04, 2025 IST
ipl 2025   रोहित को अभ्यास के दौरान घुटने में लगी चोट  लखनऊ के खिलाफ आईपीएल मैच से बाहर
कप्तान रोहित शर्मा। -एएनआई
Advertisement

लखनऊ, 4 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि नेट (अभ्यास) सत्र के दौरान उनके घुटने में चोट लगाने के कारण दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए।

भारतीय टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित इस आईपीएल सत्र में अब तक संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए तीन मैचों में शून्य, 8 और 13 रन बनाए हैं। हार्दिक ने टॉस के समय कहा कि रोहित को नेट्स (अभ्यास सत्र) में घुटने में चोट लग गई थी।

Advertisement

वह इस मैच बाहर है। भारत और मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के बारे मे पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा कि उनकी वापसी जल्द ही होनी चाहिए।

बुमराह को इस साल की शुरुआत में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। इस बीच, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस के लिए अपने 100वें मैच के लिए एक विशेष जर्सी मिली।

Advertisement
Tags :
Advertisement