For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 RCB vs PBKS : भुवनेश्वर ने कहा- भूल गया था लार का इस्तेमाल कर सकता हूं, कल के मैच में भरपाई का किया वादा

11:05 PM Apr 17, 2025 IST
ipl 2025 rcb vs pbks   भुवनेश्वर ने कहा  भूल गया था लार का इस्तेमाल कर सकता हूं  कल के मैच में भरपाई का किया वादा
Advertisement

बेंगलुरू, 17 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 RCB vs PBKS : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने स्वीकार किया कि वह नए नियमों के बावजूद गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करना भूल गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में इसकी भरपाई करने का वादा किया।

भुवनेश्वर ने कहा कि लार के इस्तेमाल पर से प्रतिबंध हटने के बावजूद वह गेंद को चमकाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। मैं भूल ही गया कि लार का प्रयोग कर सकता हूं। कल किसी स्टाफ ने मुझे बताया तो मुझे याद ही नहीं कि इसका इस्तेमाल करना है। कल के मैच में प्रयोग करके देखूंगा कि इससे फायदा मिल रहा है या नहीं।

Advertisement

आरसीबी को अगर आईपीएल के वर्तमान सत्र में अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करनी है तो उसके बल्लेबाजों को शुक्रवार को होने वाले मैच में युजवेंद्र चहल की अगुवाई वाले पंजाब किंग्स के स्पिन आक्रमण का डटकर सामना करना होगा। आरसीबी के बल्लेबाजों को यहां की धीमी पिच पर गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर तथा दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और विपराज निगम के सामने संघर्ष करना पड़ा था।

Advertisement
Tags :
Advertisement