मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IPL 2025 MI vs PBKS : हवाई अड्डा बंद... आईपीएल मैच का बदला स्थल, यहां हो सकती है पंजाब-मुंबई की टक्कर

10:06 PM May 07, 2025 IST

नई दिल्ली/धर्मशाला, 7 मई (भाषा)
IPL 2025 MI vs PBKS : पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद होने के कारण मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का मैच मुंबई में कराया जा सकता है।

Advertisement

दोनों टीमों का यात्रा कार्यक्रम बाधित हो गया है। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि पूरी संभावना है कि हवाई अड्डा बंद रहने पर मैच मुंबई में ही कराया जाए। धर्मशाला में कल पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच होना है। इसके बाद 11 मई को पंजाब और मुंबई इंडियंस का मैच वहां खेला जाना है। दिल्ली और पंजाब का मैच धर्मशाला में ही होगा क्योंकि दोनों टीमें वहां पहुंच गई है।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के एक सूत्र ने बताया कि हमें बीसीसीआई या केंद्र और राज्य सरकारों से कल के मैच को रद्द करने के बारे में कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। जब तक कोई आधिकारिक निर्देश नहीं मिलता, हम कार्यक्रम के अनुसार ही काम करेंगे। पंजाब किंग्स के एक अधिकारी ने कहा कि हमें अभी तक स्थल परिवर्तन के बारे में नहीं बताया गया है। हम बीसीसीआई के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। धर्मशाला पंजाब किंग्स टीम का दूसरा घरेलू मैदान है।

Advertisement

पंजाब टीम को यात्रा संबंधी फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वे इस सप्ताह के अंत तक वहीं रहेंगे। दिल्ली को देखना होगा कि उसके खिलाड़ी वापिस कैसे आएंगे, जिन्हें रविवार को अरूण जेटली स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस से खेलना है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा इस समय सब कुछ अनिश्चित है। टीमों से बात चल रही है और वे भी विचार कर रहे हैं कि हवाई अड्डा बंद रहने पर धर्मशाला से दिल्ली वापिस कैसे आना है।

Advertisement
Tags :
BCCIcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDharamshala AirportHimachal Pradesh Cricket AssociationHindi NewsIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian ArmyIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsMI vs PBKSMumbai IndiansOperation SindoorPakistan airstrikePunjab KingsSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार