For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 : कप्तानी और बल्लेबाजी को अलग रखना बेहतर, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कही ये बात

08:14 PM Mar 19, 2025 IST
ipl 2025   कप्तानी और बल्लेबाजी को अलग रखना बेहतर  गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कही ये बात
Advertisement

अहमदाबाद, 19 मार्च (भाषा)

Advertisement

शुभमन गिल का मानना है कि एक सफल कप्तान को अपनी बल्लेबाजी को कप्तानी से अलग रखना चाहिए क्योंकि दोनों को मिलाना कभी टीम के सर्वश्रेष्ठ हित में नहीं होता। गिल पिछले सत्र में हार्दिक पंड्या की जगह गुजरात टाइटंस के कप्तान बने।

पंड्या की कप्तानी में 2022-2023 में फाइनल खेलने के बाद गिल की कप्तानी में गुजरात टीम 8वें स्थान पर रही। गिल ने कहा कि कप्तानी और बल्लेबाजी को जितना अलग रखेंगे, उतना ही अच्छा है। मेरा अनुभव यही है कि अगर मैं बल्लेबाजी करने जा रहा हूं तो बल्लेबाजी पर ही फोकस रखूं। एक बल्लेबाज के तौर पर जो फैसले मैं लेता हूं, वह मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ होते हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब हम फील्डिंग कर रहे होते हैं तब मैं कप्तानी में ज्यादा जुड़ता हूं। बल्लेबाजी करते समय बल्लेबाज के रूप में रहना ही मेरे लिए अच्छा है। बतौर कप्तान आप प्रतिदिन कुछ नया सीखते हैं , खिलाड़ियों के बारे में या अपने बारे में। अच्छा कप्तान बनने के लिए इन चीजों पर काम करना जरूरी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement