For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 : विदेशी ऑलराउंडर स्टोइनिस धांसू खिलाड़ियों को देख हैरान , कहा - भारतीय क्रिकेट में टैलेंट की खान

06:30 PM Mar 26, 2025 IST
ipl 2025   विदेशी ऑलराउंडर स्टोइनिस धांसू खिलाड़ियों को देख हैरान   कहा   भारतीय क्रिकेट में टैलेंट की खान
Advertisement

नई दिल्ली, 26 मार्च (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर और आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे मार्कस स्टोइनिस भारतीय युवा खिलाड़ियों के बेखौफ होकर खेलने से काफी प्रभावित हैं।

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास लेने के बाद तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने आईपीएल में अपने पहले मैच में ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया।

Advertisement

स्टोइनिस ने पीटीआई से कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट में काफी गहराई है। वह हमेशा से रही है। और मेरा मानना है कि उनके खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर अपने कौशल का नमूना पेश करने का मौका मिल रहा है।''

उन्होंने कहा, ‘‘वे आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं। उन्हें अपने करियर के शुरू में ही आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में दबाव की परिस्थितियों से गुजरने का फायदा मिल रहा है। खेल के प्रति उनका बेखौफ रवैया वास्तव में शानदार है।''

स्टोइनिस ने कहा, ‘‘पंजाब किंग्स की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इससे पहले कभी आईपीएल में नहीं खेले थे लेकिन वह बेहद प्रभावशाली हैं।''

Advertisement
Tags :
Advertisement