मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IPL 2025 Fine : तेज गेंद, गर्म मिजाज... दिल्ली कैपिटल्स के मुकेश को पड़ा भारी, BCCI ने ठोका भारी जुर्माना

12:26 PM May 22, 2025 IST

मुंबई, 22 मई (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 Fine : दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

मुकेश को अनुच्छेद 2.2 के अंर्तगत लेवल एक के उल्लघंन के लिए एक डिमेरिट अंक भी दिया गया जो ‘मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, मैदानी उपकरण या ‘फिक्स्चर और फिटिंग' के दुरुपयोग' से संबंधित है। दिल्ली कैपिटल्स बुधवार को यहां मुंबई इंडियंस से 59 रन से हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।

Advertisement

मुंबई इंडियंस इस जीत से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी। आईपीएल की एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मुकेश कुमार ने अनुच्छेद 2.2 के लेवल एक के उल्लघंन को और मैच रेफरी का जुर्माना स्वीकार कर लिया है। ''

इसके अनुसार, ‘‘आचार संहिता के लेवल एक उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला मान्य होता है।'' मुकेश ने बुधवार को अपने चार ओवरों में 48 रन दिए और दो विकेट लिए। उनके आखिरी ओवर में तीन छक्के और दो चौकों से 27 रन बने।

Advertisement
Tags :
Code of Conduct Violationcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi CapitalsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsMukesh KumarMukesh Kumar finedMumbai IndiansSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार